
पेट्रोल, डीजल,गैस के बढ़ते दामों को लेकर काँग्रेस की सायकिल यात्रा
इटारसी।
केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लगातार पेट्रोल,डीजल,गेस के बढ़ते दामों को व किसानी से सम्बंधित बिजली,पानी,फसलों के रजिस्ट्रेशन को लेकर कांग्रेसजनों ने विरोध प्रदर्शन कर सायकिल यात्रा रामपुर से इटारसी तक निकाली सायकिल यात्रा का स्वागत जयस्तम्भ चौक पर नगर काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष् पंकज राठौर व किसान काँग्रेस जिला अध्यक्ष बाबू चौधरी के नेतृत्व में किया जहां से कांग्रेसजनों ने मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए स्थानीय रेस्ट हाउस पहुंच कर राज्यपाल व अनुविभागीय दंडाधिकारी के नाम ज्ञापन अनुविभागीय दंडाधिकारी मदन सिंह रघुवंशी को सौपा।
रैली में प्रमुख रूप से रामपुर से हेमू कश्यप,प्रेम चौरे,भरत चौरे,पदम चौरे,मो.आमिर,रजत कश्यप, अमन चौरे,अमित चौधरी,अनिकेत चौरे,अभि मेहरा,निहाल केवट,रोहित मालवीय,कैलाश साहू,राजेश इटारसी से नगर काँग्रेस अध्यक्ष् पंकज राठौर,जिला किसान काँग्रेस अध्यक्ष् विजय बाबू चौधरी,युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव मयुर जायसवाल, अमोल उपाध्याय,देवी मालवीय,गोल्डी चौधरी,नीलेश मालोनिया, भेरुआ,प्रणय मिश्रा, बबलू बस्तवार,नीरज राठौर, देवी खडोतिया, सचिन तिवारी ,शुभम कुशवाहा,श्याम तिवारी सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित थे।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।