
असर नहीं होता
दर्द में कुछ कसर नहीं होता
फिर भी मुझ पर असर नहीं होता
शाम तब्दील हुई रातों में
उसके बिन दोपहर नहीं होता
न ही रोए न मुस्कुराए ही
ऐसा कोई बशर नहीं होता
पानी की मुन्तजिर है हर नदिया
इसके बिन तो लहर नहीं होता
रात को देख कर कभी लागा
क्या किसी दिन सहर नहीं होता
आर एस माथुर
इंदौर

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।