
शब्दाक्षर साहित्यिक संस्था की मासिक काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ
दिनांक 21 फरवरी 2021 दिन रविवार को शब्दाक्षर साहित्यिक संस्था की दिल्ली प्रदेश इकाई द्वारा, स्थान- प्रकाश मॉडल स्कूल सी ब्लॉक,महावीर इनक्लेव , पार्ट -3 में प्रथम ज़मीनी मासिक काव्य गोष्ठी का आयोजन बहुत ही शानदार रहा ।इस गोष्ठी में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदरणीय डॉक्टर श्री अशोक सिंह ‘सत्यवीर’सिंह जी व कार्यक्रम की अध्यक्षता सुशील शैली जी ने की ।कार्यक्रम में उपस्थित कवियों ने बेहतरीन पाठ काव्य पाठ किया जिसमें नवांकुर कवियों को वरिष्ठ कवियों से बहुत कुछ सीखने को मिला ।आज के कार्यक्रम में आदरणीय राकेश मिश्र नरेला से, आदरणीया प्रीति तिवारी गाजियाबाद से, आदरणीया मनीषा यादव जी शालीमार बाग से, कुमार नमन श्रीवास्तव विजयनगर से (लखीमपुर खीरी),आदरणीया चित्रा श्रीवास्तव डाबरी से, आदरणीया गुलफ्शां इदरीसी जनकपुरी से, आदरणीय कुमार नवीन गौरव साकेत (दिल्ली) से, आदरणीय सुमन कुमारी जी दिल्ली से, आदरणीया मीनाक्षी भसीन जी दिल्ली से । इस कार्यक्रम की संयोजिका व शब्दाक्षर संस्था की दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुमारी ‘संप्रीति’ जी ने बहुत ही बेहतरीन कार्यक्रम को संयोजित किया और इस कार्यक्रम का संचालन ज्ञानेन्द्र शुक्ल वत्सल (दिल्ली) ने किया।कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि आदरणीय डॉक्टर श्री अशोक सिंह ‘सत्यवीर’ ने अपना वक्तव्य दिया और कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष महोदय श्री सुशील शैली जी ने अपने वक्तव्य के माध्यम से शब्दाक्षर साहित्यिक संस्था का परिचय देते हुए आमंत्रित कवि, कवयित्रियों को अपना स्नेहिल आशीष दिया ।
अंत में दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुमारी ‘संप्रीति’ ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
बहुत बहुत बधाई ।
हार्दिक बधाइयाँ
हार्दिक बधाइयाँ