
जिला स्तरीय रोजगार मेला 26 फरवरी को
होशंगाबाद 21,फरवरी,2021 /जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन 26 फरवरी 2021को शासकीय नर्मदा महाविद्यालय होशंगाबाद में प्रातः 11:00 से अपराह्न 4:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी श्री एबी खान ने बताया कि रोजगार मेले में जिला एवं प्रदेश के प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाएं जाएंगे। कंपनियों द्वारा सिक्योरिटी गार्ड एवं मशीन ऑपरेटर, मार्केटिंग एवं सेल्स, बी पी. ओ. , बीमा, आई.टी.आई,ट्रेड इत्यादि पदों के लिए युवाओं का चयन किया जायेगा।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि रोजगार मेले में चयन के लिए आवेदक/आवेदिका की आयु 18 वर्ष से 32 वर्ष के बीच तथा योग्यता 10 वीं से 12 वीं एवं स्नातक /स्नातकोत्तर आई.टी.आई होना आवश्यक है ।
फ़ोटो साभार

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।