
विशाल शतचंडी महायज्ञ का आयोजन 21फरवरी से
इटारसी।
मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध श्री श्री बूढ़ी माता शक्तिधाम मालवीयगंज इटारसी में 46 वर्ष में विशाल शतचंडी महायज्ञ का आयोजन 21 फरवरी रविवार से शुरू हो रहा है।सात दिवसीय महायज्ञ की शुरुवात रविवार को कलश यात्रा से शुरू होगा।मंदिर समिति ने आयोजन की तैयार पूर्ण कर ली है।
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी विशाल शतचंडी महायज्ञ का आयोजन कल से शुरू होने जा रहा है। मंदिर समिति के कार्यकारी अध्यक्ष जगदीश मलवीय ने बताया कि रविवार की शाम 4 बजे अरणि मंथन किया जायेगा, मंदिर के पीछे बच्चों के लिये आकर्षक झूले लगाये गये है,और खानपान के साथ अन्य सामग्री की दुकान भी लगी हुई है। 27 फरवरी शनिवार को पूर्णाहुति के साथ यज्ञ का समापन होगा।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।