
मुलाकात तो होगी
लकीरों में अगर हो तो बात तो होगी ,
आज नहीं तो कल मुलाक़ात तो होगी !
दूर है नज़रों से मगर अनजान तो नहीं ,
रिश्ते की इक नई शुरुआत तो होगी ..!!
तस्वीरों में देखा फिर भी अपने से लगते हैं ,
रूबरू होंगे जब वो जश्न ए रात तो होगी …!
तन्हा तय किया बरसों जीवन का सफ़र ,
इंतज़ार था जिनका उनसे मुलाक़ात तो होगी !!
साथ चलेंगे सारी उम्र अब हमसफ़र बन कर ,
मधुर मिलन की मन में सरसराहट तो होगी!
कदम न रूकें अब देखो मंज़िल दूर नहीं ,
देर ही से सही कभी ज़िन्दगी अबाद तो होगी !!
कुन्ना चौधरी
जयपुर

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
Thanks 🙏