
बसंत पंचमी का आयोजन
इटारसी।
आज शासकीय कन्या महाविद्यालय में बसंत पंचमी के सुअवसर पर मॉं सरस्वती का जन्म दिवस मूर्ति के समक्ष दीपक प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ कर बसंत पंचमी पर्व मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. कुमकुम जैन ने छात्राओं को आशीष वचन देते हुए उन्हें अपने जीवन पर परिवर्तन कर भविष्य निर्माण हेतु प्रेरित किया। डॉ. श्रीराम निवारिया ने बसंत पंचमी को भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग बताया तथा भारतीय संस्कृति के विविध आयाम पर विस्तार से बताया। डॉ. संजय आर्य ने कहा कि बसंत पंचमी को मॉं सरस्वती की पूजन के अलावा छात्राओं को अपने ज्ञान और न्याय की वास्तविकता को जीवन में उतारने हेतु प्रेरणास्पद विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. शिरीष परसाई द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्रीमती मंजरी अवस्थी, श्री ए. के. पारोचे, श्रीमती पूनम साहू, डॉ. शिखा गुप्ता, श्रीमती प्रियंका भट्ट, श्री रविन्द्र चौरसिया, श्री अमित कुमार, डॉ. मुकेश चन्द्र विष्ठ, डॉ. मुकेश कटकवार, डॉ. पुनीत सक्सेना, कु. गुरूषा राठौर, कु. सरिता मेहरा. श्री राजेश कुशवाह, श्री हेमंत गोहिया तथा समस्त महाविद्यालयीन स्टॉफ एवं छात्राऐं उपस्थित थीं ।
डॉ. कुमकुम जैन
प्रभारी प्राचार्य

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।