
आबादी की जमीन पर बना भवन और दुकाने अंततः प्रशासन ने की जमींदोज
इटारसी ।
ओवरब्रिज से खेड़े की ओर जाने वाली सड़क पर बिजली ऑफिस के पास आबादी की जमीन पर बना भवन और दुकाने अंततः प्रशासन द्वारा जमीनदोज कर दी गई ।
ज्ञातव्य है कि प्रदेश में चलाए जा रहे भू माफियाओं के खिलाफ अभियान के अंतर्गत आज अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री मदन सिंह रघुवंशी ,सिवनी मालवा एसडीपीओ सौम्या अग्रवाल, नायब तहसीलदार विनय सिंह ठाकुर तथा टीआई राम सनेही चौहान की उपस्थिति में सैकड़ों पुलिस दलबल और नगर पालिका के अमले द्वारा दो जेसीबी मशीनों और पोकलेन मशीन की सहायता से यह जमीन मुक्त करा ली गई है।
अनुविभागीय दंडाधिकारी मदन सिंह रघुवंशी ने बताया कि इस जमीन पर आबादी के इलाके में भवन और दुकानें अवैध रूप से बनाई गई थी। प्रशासन द्वारा आज इसे ध्वस्त किया गया है।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।