
चंद्रकांत अग्रवाल ने लांच किया अपना यू ट्यूब चेनल कविता सागर
इटारसी।
प्रदेश व जिले के वरिष्ठ कवि चंद्रकांत अग्रवाल ने आज अपना स्वयं की कविताओं का यू ट्यूब चेनल कविता सागर लांच किया। अपने 4 मिनिट के पहले काव्य वीडियो में उन्होंने गीता की प्रेरणाओं से उपजा एक खूबसूरत गीत जारी किया जिसे जारी होते ही खूब देखा व सराहा जा रहा है। श्री अग्रवाल ने बताया कि अब उनके 3 से 5 मिनिट के लेटेस्ट काव्य वीडियो उनकी इस यू ट्यूब चेनल पर कोई भी कभी भी सर्च कर देख सकता है। सब्सक्राइब करके आइकन वेल का बटन दबाने पर उनके हर लेटेस्ट काव्य वीडियो के नोटिफिकेशन या सूचनाएं तत्काल मिल सकेंगी। इस अवसर पर शहर के कई गणमान्य नागरिकों व ईष्ट मित्रों ने उनको बधाई दी। उनके इस यू ट्यूब चेनल की लिंक https://youtu.be/OQ7ItgJd_e8 पर सभी नए वीडियो देखें जा सकेंगे।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।