
श्री द्वारिकाधीश बड़ा मंदिर एवं श्री राम जानकी मंदिर समिति में नियुक्त हुए दो पत्रकार
इटारसी।
नर्मदांचल की प्रमुख धार्मिक संस्था श्री द्वारिकाधीश बड़ा मंदिर एवं श्री राम जानकी मंदिर समिति में रिक्त हुए उपाध्यक्ष के दो पदों पर इस बार दो पत्रकारों की नियुक्तियां की गई है।
मंगलवार को मंदिर समिति की बैठक में अध्यक्ष डॉ सीतासरन शर्मा ने समस्त सदस्यों को जानकारी दी कि रिक्त हुए उपाध्यक्ष के दोनों पदों पर वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी, धार्मिक कार्यों में सहयोग देने वाले एवं मंदिर समिति से वर्षों से जुड़े हुए प्रमोद पगारे एवं वरिष्ठ साहित्यकार, पत्रकार, सफल व्यापारी एवं लंबे समय से मंदिर से जुड़े हुए चन्द्रकान्त अग्रवाल को उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है।
डॉ शर्मा ने कहा कि दोनों ही पदाधिकारियों का सहयोग मंदिर समिति के सभी कार्यो, आयोजनों में पूर्व की तरह मिलता रहेगा।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।