
ग़ज़ल
तगाफुल नहीं करते हो लेकिन ,
ख़ुद में शामिल भी तो नहीं करते ।
खफा नहीं हो जानते हैं हम मगर ,
तबस्सुम का इशारा भी तो नहीं करते ।
दूरियां हों दरमियां नहीं चाहते हो पर ,
मुलाकात का वादा भी तो नहीं करते ।
इश्क़ से इंकार नहीं करते हो किंतु
हमनवां होना भी तो कुबूल नहीं करते ।
– अदिति टंडन
आगरा .
– तगाफुल _ अनदेखा करना

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।