संयुक्त व्यापार महासंघ के वार्षिक सम्मेलन में 9 मुद्दों पर लिए जाएंगे निर्णय
इटारसी।
इटारसी के सभी तरह के व्यापारिक ट्रेड को मिलाकर बने संयुक्त व्यापार महासंघ का वार्षिक सम्मेलन , मिलन व कार्यकारणी बैठक का आयोजन 31 जनवरी रविवार को प्रातः 11 बजे से साईं कृष्णा रिसोर्ट व गार्डन में होगा। उक्ताशय की जानकारी देते हुए अध्यक्ष दीपक हरिनारायण अग्रवाल व सचिव सन्नी चेलानी ने बताया कि वार्षिक सम्मेलन में कार्यकारिणी द्वारा सभी ट्रेड के व्यापारिक संगठनों से प्राप्त फीड बेक के आधार पर ओपन सेशन में 9 प्रमुख विषयों पर चर्चा कर निर्णय लिए जाएंगे जिनमें संगठन शक्ति व जनहित के कार्यों, स्थायी आवंटित दुकानों को पक्की करने व रिपेयरिंग करने हेतु अनुमति, अतिक्रमण पर प्रशासन से हुई लिखित सहमति, सब्जी व फल बाज़ार को व्यवस्थित करने, कीरतपुर औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं, बड़े उद्योगों व मेडिकल कालेज की स्थापना के प्रयास करने, विगत वर्षानुसार त्योहारी बाज़ार को स्थायी रूप से निर्धारित करने, पार्किंग, शौचालय व आवारा जानवरों की समस्याओं के स्थायी समाधान,व निकाय चुनाव में व्यापारी वर्ग की भागीदारी बढ़ाने के मुद्दे प्रमुख हैं। अन्य विषय भी अध्यक्ष की अनुमति से लिये जा सकेंगे। महासंघ के प्रवक्ता चंद्रकांत अग्रवाल व सह प्रवक्ता संजय शिल्पी ने बताया कि सुबह 11 से 12 बजे तक कार्यकारणी बैठक होगी। 12 बजे से ओपन सेशन होगा। स्नेह भोज से समापन होगा। सभी पत्रकार बन्धु भी सादर आमंत्रित होंगे।
जारीकर्ता – संजय अग्रवाल शिल्पी , सह प्रवक्ता।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।