
अब हर रविवार होगा श्री अग्रसेन चौक पर खिचड़ी वितरण
इटारसी।
तरुण अग्रवाल मण्डल के तत्वावधान में कल 31 जनवरी से प्रति रविवार 12 से 1 बजे तक श्री अग्रसेन चौक, श्री अग्रसेन प्रतिमा के समीप अग्रवाल भवन सब्जी मंडी से जरूरतमंदों को स्वादिष्ट खिचड़ी वितरण सामाजिक बंधुओ के व्यक्तिगत सहयोग से किया जाएगा। उक्ताशय की जानकारी देते हुए मण्डल प्रवक्ता संजय अग्रवाल शिल्पी ने बताया कि पहले प्रतिमा को स्नान पूजन माल्यार्पण होगा व फिर खिचड़ी वितरण प्रारम्भ होगा। सभी को मिले इस हेतु जितनी आवश्यकता होगी खिचड़ी की मात्रा बढ़ाई जाएगी। कल 20 किलो से प्रारम्भ होगा। मण्डल अध्यक्ष गुलाबचंद अग्रवाल व सचिव राजेंद्र अग्रवाल भौरा वालों ने सभी सामाजिक बंधुओं व पत्रकारों से अपील की है कि कल प्रथम दिवस सभी उपस्थित होकर इस मानव सेवी कार्य मे सहयोग करें व अपना मार्गदर्शन प्रदान करें। जारीकर्ता-संजय अग्रवाल शिल्पी, प्रवक्ता व सहसचिव तरुण अग्रयाल मण्डल इटारसी।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।