
मौहल्ला समिति गांधीनगर ने भागवत कथा वाचक का सम्मान किया
इटारसी।
नर्मादांचल के प्रसिद्ध कथावाचक पंडित देवेंद्र दुबे के द्वारा गुरु नानक दाल मिल के पास गांधीनगर मोहल्ले में विगत 6 दिवसों से भागवत कथा का वाचन किया जा रहा था। भागवत कथा के अंतिम दिवस मोहल्ला समिति गांधीनगर के पदाधिकारी गणों नवनीत कोहली राकेश जाधव देवेंद्र पटेल सुरेंद्र अरोरा राजकुमार दुबे विजय दुबे प्रकाश दुबे चरणजीत सिंह छाबड़ा केपी सैनी बृजमोहन मीना राहुल भाट सुनील दुबे द्वारका प्रसाद गोहिया प्रकाश ताम्रकार रामस्वरूप भार्वेश राजेंद्र चतुर्वेदी अनूप तिवारी जय प्रकाश तिवारी संजय सोनिया आदि ने मंच पर पहुंचकर कथा वाचक दुबे को पुष्प हार पहनाकर,शाल, श्रीफल एवं श्रद्धा निधि सौंप कर स्वागत कर सम्मानित किया।यह जानकारी समिति सचिव राजकुमार दुबे ने दी।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।