
प्यारा परिवार सिन्धी वधु-वर सम्मेलन 21 फरवरी को
नाम रजिस्ट्रेशन करवाने की अंतिम तारीख 15 फरवरी
खंडवा- देशभर के सिंधी समाज के लिए प्यारा परिवार नासिक की ओर से सिन्धी वधु-वर सम्मेलन का आयोजन रविवार 21 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन में वधू की एंट्री निशुल्क रहेगी। यह जानकारी देते हुए राष्ट्रीय सिंधी समाज प्रदेश प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि इस सम्मेलन में समाज के फ्रेश ग्रेज्युएट व अन्य डिग्रीधारक विवाह योग्य बालक बालिकाओं जिनकी उम्र 35 साल तक की हैं वे सभी शामिल हो सकते हैं। इस सम्मेलन में केनडिडेट को उपस्थित रहना अनिवार्य होगा। यह कार्यक्रम इंदिरा नगर नासिक स्थित एक प्राइवेट होटल में सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगा। सम्मेलन में उपस्थित होने वालों के लिए चाय एवं दोपहर के भोजन की व्यवस्था आयोजन समिति की ओर से रहेगी। नाम रजिस्ट्रेशन करवाने की अंतिम तिथि 15 फरवरी हैं। श्री मंगवानी ने बताया कि अधिक जानकारी के लिए प्यारा परिवार के मोबाइल नंबर 76663 14145 एवं mail pyaraparivarnasik @ gmail.Com पर संपर्क किया जा सकता है। प्यारा परिवार के समस्त पदाधिकारी सदस्यों ने समाजजनों से सम्मेलन में भाग लेने की अपील की है।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।