
मतदाता दिवस के अवसर पर नवीन मतदाताओं को परिचय पत्र वितरित
सिवनी मालवा।
11 वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सिवनी मालवा के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 12 नवीन मतदाताओं को परिचय पत्र का वितरण किया गया मुख्य अतिथि के रूप में तहसीलदार दिनेश सावले तथा नायब तहसीलदार महिमा मिश्रा उपस्थित थी कार्यक्रम का संचालन उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य सुरेंद्र पाटिल द्वारा किया गया 11 वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त के संदेश का वाचन भी किया गया तथा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर तहसीलदार द्वारा सभी मतदाताओं को शपथ भी दिलाई गई किस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नई थीम मतदाता बने सशक्त सुरक्षित शतक और जागरूक के तहत कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 136 सिवनी मालवा की समस्त 118 मतदान केंद्रों पर भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया तथा सभी बीएलओ द्वारा शपथ भी दिलाई गई कार्यक्रम में निर्वाचन कार प्रभारी पंकज परसाई द्वारा मुख्य अतिथि को निर्वाचन बैच लगाकर स्वागत किया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शहरी क्षेत्र के बीएलओ राजेश खत्री मोहनलाल बाथव अजय राठौर जीपी सिंघानिया नारायण रघुवंशी तथा कमलेश दुबे आदि उपस्थित थे।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।