
डॉ शर्मा ने किया कोविड-टीकाकरण अभियान का शुभारंभ : डॉ चौधरी और डॉ शिवानी ने लगवाया टीका
इटारसी ।
कोविड-टीकाकरण के द्वितीय चरण के अंतर्गत आज इटारसी में पहली बार पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय चिकित्सालय में विधायक डॉ सीताशरण शर्मा ने टीकाकरण का शुभारंभ किया तथा यहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए बताया कि अब हमारा शहर भी इस महामारी से मुक्ति की ओर है तथा अब यहां केवल दो कोरोना के मरीज ही पॉजिटिव है।
आज कोरोना टीका करण में सर्वप्रथम शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ आर के चौधरी ने सबसे पहले टीका लगवाया तथा इसके पश्चात डॉ शिवानी ने यह टीका लगवाकर प्रमाण पत्र प्राप्त किया।
इस अवसर पर अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री मदन सिंह रघुवंशी, चिकित्सालय का स्टाफ तथा आईएमए के अध्यक्ष डॉक्टर आर दयाल भी उपस्थित थे।
डॉ शिवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस चरण में आज 100 चयनीत व्यक्तियों का टीकाकरण होगा।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।