
इंद्रप्रस्थ लिटरेचर फ़ेस्टिवल की चंडीगढ़ इकाई ने की गोष्ठी
चंडीगढ़।
गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर आज दिनांक 24.01.2021 को इंद्रप्रस्थ लिटरेचर फ़ेस्टिवल की चंडीगढ़ इकाई की तरफ़ से एक काव्य गोष्ठी आयोजित की गई ।राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रमणि ब्रह्मदत्त जी मुख्य अतिथि के रूप में , इकाई के मीडिया प्रभारी पृथ्वी सिंह बेनिवाल जी तथा महासचिव आभा मुकेश साहनी जी विशिष्ट अतिथि के रूप में, हरियाणा प्रांत की अध्यक्षा डॉ० कृष्णा आर्य जी तथा संरक्षक परमानन्द दीवान जी उपस्थित रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता इकाई की अध्यक्षा शीला गहलवात सीरत जी ने करते हुए आये सभी मेहमानों का स्वागत किया । इकाई की संयोजक नीरू मित्तल नीर जी ने मधुर सरस्वती वंदना की । इकाई की सचिव डॉ० इंदिरा गुप्ता यथार्थ जी तथा मार्गदर्शक एवं सलाहकार नीरजा शर्मा जी ने सुंदर मंच संचालन कर के समा बांध दिया । परमानन्द दीवान जी, शीला गहलवात सीरत जी , कृष्णा आर्य जी, आभा मुकेश साहनी जी , डॉ० इंदिरा गुप्ता यथार्थ, भारत भूषण जी , नीरजा शर्मा जी ,पृथ्वी सिंह बैनीवाल जी एवं नीरू मित्तल जी ने देशभक्ति पर अपनी रचनाओं के माध्यम से ख़ूब वाहवाही बटोरी । संगीता शर्मा कुंद्रा , राशि श्रीवास्तव, बबीता गर्ग सहर, रेखा शर्मा, रेणु अब्बी, सुनीता गर्ग , मनजीत तुर्का,सोनिमा सत्या , सुदेश नूर और धीरजा शर्मा ने भी खूबसूरत रचनायें सुनाईं । अंत में इन्द्रप्रस्थ लिट्रेचर फैस्टिवल चण्डीगढ़ की अध्यक्षा श्रीमती शीला गहलवात सीरत जी ने सभी का धन्यवाद किया ।
शीला गहलावत सीरत
चण्डीगढ़

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
Super program