
वैश्य महासम्मेलन की बैठक रविवार को
इटारसी।
वैश्य महासम्मेलन होशंगाबाद की जिला बैठक रविवार को दोपहर 2:30 से 4 बजे तक फूडलैंड रेस्टोरेंट मालानी कैंपस में होगी। बैठक में संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश मित्तल, भोपाल विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। जिला बैठक में पिपरिया, सोहागपुर, बनखेड़ी, बाबई, बानापुरा, डोलरिया, केसला, सुखतवा, पचमढ़ी, होशंगाबाद, सहित सभी तहसील के अध्यक्ष और प्रभारी उपस्थित रहेंगे।
संगठन के जिलाध्यक्ष संजय अग्रवाल शिल्पी ने बताया कि रविवार 24 जनवरी को संगठन वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश संगठन की बैठक के बाद शाम 4 बजे एक प्रेस वार्ता फुडलैंड रेस्टोरेंट मालानी कैंपस में ही होगी जिसमें संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश मित्तल, प्रदेश संगठन मंत्री भगवान दास अग्रवाल पिपरिया, प्रदेश मंत्री अजीत सेठी बाबई, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दीपक अग्रवाल, संस्थापक अध्यक्ष चंद्रकांत अग्रवाल उपस्थित भी रहेंगे।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।