
16 जनवरी से होगा टीकाकरण: अनुविभागीय दंडाधिकारी ने कोरोना वेक्सिनेशन से संबंधित तैयारियों को देखा
इटारसी ।
अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री मदन सिंह रघुवंशी ने आज शासकीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल का निरीक्षण एवं कोरोना वेक्सिनेशन से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की ।
उन्होंने पूरे परिसर में वैक्सीनेशन हेतु की गई व्यवस्थाओं को देखा । उनके साथ डॉक्टर राकेश चौधरी भी मौजूद थे ।।
ज्ञातव्य की इटारसी में भी वैक्सीनेशन का कार्य 16 जनवरी से प्रारंभ होगा तथा यह 18,20, 22 और 23 जनवरी तक चलेगा ।
प्रारंभिक चरण में कुल 776 हेल्थ वर्कर ऊपर टीकाकरण किया जाएगा।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।