
राष्ट्रीय सखी साहित्य परिवार जिला इकाई रायगढ़ द्वारा नववर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित भव्य एवं रंगारंग कार्यक्रम
राष्ट्रीय सखी साहित्य परिवार छत्तीसगढ प्रान्त इकाई के तत्वाधान में जिला इकाई रायगढ़ द्वारा दिनांक 9.01.2021 को दिन शनिवार अपरान्ह – 3.00 बजे वेबेक्स एप पर भव्य आनलाइन कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथिगण थे– राष्ट्रीय सखी सा.परिवार की संस्थपिका एवं अध्यक्ष डाॅ दीपिका सुतोदिया सखी , रा. सचिव. आनंद अमित , छत्तीसगढ़ प्रान्त के प्रान्ताधक्ष हरिप्रकाश गुप्ता ” सरल”. , उपाध्यक्ष अनिता मंदिलवार “सपना” ,
इसी प्रकार विशिष्ट अतिथिगण थे — वरिष्ठ साहित्यकार मनमोहन सिंह ठाकुर , वरिष्ठ लेखक व कवि .श्याम नारायण श्रीवास्तव , वरिष्ठ कवयित्री आशा मेहर “किरण” ,कवयित्री सुकमोती चौहान “रुचि” । कार्यक्रम की अध्यक्षता की वरिष्ठ. कवयित्री .गीता उपाध्याय ” मंजरी” (संरक्षक रायगढ़ इकाई ), कार्यक्रम का संचालन किया — धनेश्वरी देवाँगन धरा ( अध्यक्ष जिला इकाई ) ने तथा तकनीकी संचालन- प्रियंका गुप्ता “प्रिया” ( उपाध्यक्ष जिला इकाई) ने
कार्यक्रम का प्रारंभ माँ वीणा पाणि के स्तुति कर की गयी । सरस्वती वंदना प्रियंका गुप्ता ” प्रिया” ने किया । तत्पश्चात संचालिका द्वारा कार्यक्रम को आगे बढाते हुए क्रमश: उपस्थित कवि- कवयित्रियों को काव्य पाठ के लिए आमंत्रित किया गया ।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रान्त इकाई एंव रायगढ़ जिला इकाई के विभिन्न कवि – कवयित्रियाँ सम्मिलित हुई । जिनमें
आरती मेहर ” रति”, रीना सिंह, कृष्णा पटेल
सुशीला साहू “विद्या” ,,सीमा निगम , गीता विश्वकर्मा ‘नेह’ अर्चना पाठक निरंतर , मन्शा शुक्ला जी ,
अंजना सिन्हा ,डाॅ दिलीप गुप्ता ,प्रियंका गुप्ता ,
भारती पटेल ,संजय बहिदार , ममता रिछारिया
चमेली कुर्रे ” सुवासिता ” ,भारत भूषण वर्मा .राम प्रकाश यादव , सुधा देवांगन” “शुचि”, तेरस कैवर्त्य “आँसू”,आशा दिनकर ” आस” , बोधन राम निषादराज , इन्द्राणी साहू ” साँची ” ,लीशा पटेल आदि कवि -कवयित्रियों के नववर्ष के उपलक्ष्य में उत्कृष्ट व मनमोहक कविताओं से कार्यक्रम में रसमय अविरल गंगा बहने लगी ।
श्रोतागण मंत्र मुग्ध हो कार्यक्रम का आनंद लेते हुए अंत तक बने रहे ।
कार्यक्रम के अंत में संचालिका ने अतिथिगण को भी काव्य पाठ के लिए आमंत्रित किया ।अतिथियों ने काव्य पाठ के साथ अपने मुखरवृन्द से आशीर्वचन स्वरुप अमूल्य उद्गार भी व्यक्त किये ।
तत्पश्चात सुशीला साहू “विद्या ” सचिव रायगढ़ इकाई द्वारा आभार प्रदर्शन एवं कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गयी ।
इस तरह राष्ट्रीय सखी साहित्य परिवार जिला इकाई रायगढ़ का कार्यक्रम अत्यन्त ही हर्षोल्लास व आनंद के साथ संपन्न हुआ।
सभी ने कार्यक्रम की भूरि – भूरि प्रशंसा की ।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।