
प्रेम
तेरी मीठी बातें सुनकर
तारें गिन- गिन बीती रातें
तुझको ही तुझसे से लिया
अपने प्रेम हृदय में बसा लिया
तेरी मीठी बातें सुनकर मैनें..
आसमां में तारें, गिन काटीं रातें
मछली प्रेम, जल से करती है
बिछड़ जल से, पल में मरती है
प्रेम की तड़प, प्रेमी ही जानें
बन मोम, प्रेम में जलता जानें
रस्में, कसमें, वादें, प्रेम निभाएं
प्रेम शब्द.,”सीरत” मन झुक जाए।
शीला गहलावत सीरत
चण्डीगढ़

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।