
माँ पिता की सेवा
कैसे मिलावट हो गई
माँ ,बाप के संस्कार में
बेटे दीवाने केवल हैं
गर्ल फ्रेंड के प्यार में
भावना,ममता,अश्रु की
ना करते परवाह
वृद्ध माँ बाप को
दिखाते आश्रम की राह
ना भूलें संतान यह
एक दिन होंगे वे भी वृद्ध
असमर्थ करेगी उम्र उन्हें
हों चाहे कितने समृद्ध
भारत के संस्कार रखें याद
माँ, पिता की सेवा का चखें फल
जीवन कर लें हर्षित व सफल
ब्रज,आपके बच्चे भी चखेंगे फल
डॉ ब्रजभूषण मिश्र
भोपाल

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।