
नारी मरुथल को चमन करती है
फटे कपड़ों सी उम्मीदों को सी लेती है वह
जीवन भरती निर्जीव में,और जी लेती है वह
वह काढ़ती है विविध फूल ,फल व चित्र
जीवन फटेहाल न रखती,सँवार देती है मित्र
वो मृदु हृदय,धैर्यवान,उदार सृजन क़रतीं है
नारी कलाकार होती ब्रज,मरुथल को चमन करती है
डॉ ब्रजभूषण मिश्र
भोपाल

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।