
गांधी स्टेडियम की दीवार एवं फ्रेंड्स स्कूल के बीच में से 10 फुट का रास्ता बाजार में आने-जाने के लिए निकाला जाना चाहिए
इटारसी। फ्रेंड्स स्कूल इटारसी को जब जमीन का पट्टा दिया गया था तब उसमें यह कंडिका थी कि सरकार को जब भी सड़क, नाली इत्यादि के लिए जमीन की जरूरत पड़ी तो सरकार पट्टे पर दी गई जमीन में से जितनी जमीन की उसे आवश्यकता है वह उसे अधिग्रहित करेगी।
इटारसी के मुख्य बाजार में जाने के लिए आरएसएम और पीडब्लयूबी के पास से एक मुख्य मार्ग है इसलिए जरूरी है कि फ्रेंड्स स्कूल की जमीन में से 10 फुट चौड़ी जमीन आम रास्ते के लिए जिला कलेक्टर अधिग्रहित करें।
वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद पगारे ने विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा एवं कलेक्टर होशंगाबाद से अनुरोध किया है कि फ्रेंड्स स्कूल की जमीन में से 10 फुट चौड़ी सड़क बाजार आने-जाने के लिए निकाली जावें।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।