
एसआर इंटरप्राइजेज एवं हिंगलाज बेकरी पर छपामार करवाई
इटारसी ।
अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री मदन सिंह रघुवंशी एवं खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति अधिकारी ज्योति बंसल द्वारा पूरी टीम के साथ एसआर इंटरप्राइजेज बेकरी पर छापामार कार्रवाई की गई । यहां भारी मात्रा में गंदगी में बन रहे केक एवं अन्य खाद्य सामग्री के सैंपल लिए गए हैं।
इस जांच टीम में नायब तहसीलदार विनय प्रकाश सिंह नायब तहसीलदार पूनम साहू तथा नगरपालिका के राजस्व निरीक्षक विकास वाघमारे के अलावा पुलिसकर्मी एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे ।
अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री मदन सिंह रघुवंशी ने बताया कि जो केक बनाए जा रहे हैं उनमें क्या सामग्री मिलाई जा रही है इसकी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई तथा यह भी नहीं पता चल रहा है कि यह शाकाहारी है या मांसाहारी केक है ।
खाद्य अधिकारी ज्योति बंसल ने विविध सामग्रियों के सैंपल लेकर कार्रवाई की है तथा स्वच्छता अमले ने गंदगी पर कार्रवाई की है।
इससे पूर्व हिंगलाज बेकरी पर भी छपामार करवाई की गई है।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।