
विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने रविशंकर शुक्ला मार्केट के
जीर्णोद्धार के निर्देश दिए
इटारसी ।
क्षेत्रीय विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने आज रविशंकर शुक्ला मार्केट की जर्जर अवस्था का निरीक्षण किया तथा वहां उपस्थित नगर पालिका के सहायक यंत्री आदित्य पांडे एवं मीनाक्षी चौधरी को तत्काल ही इसके जीर्णोद्धार के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि कल यहां एक दुकान की छत गिरने से वहां उपस्थित व्यक्ति के सिर में गंभीर चोट आई है।
विधायक डॉ सीताशरण शर्मा ने शीघ्र इस दिशा में कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।