
ओझा बस्ती खाली कराई : बैल बाजार के अतिक्रमण हटाए :पार्किंग जोन में फिर लगे फलों के ठेले
इटारसी।
इटारसी अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत आज प्रशासनिक अमले ने पत्ती बाजार स्थित ओझा बस्ती की नई बनी झुग्गी झोपड़ियों को पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त कर दिया तथा बैल बाजार के अतिक्रमण भी हटाए हैं ।
इसके अलावा कुछ लोगों को कल तक की मोहलत अतिक्रमण हटाने के लिए दी गई है।
पत्ती बाजार स्थित नई बनी झुग्गियों को हटाते समय प्रशासन को भारी मशक्कत का सामना करना पड़ा जिसको देखते हुए पुलिस महकमा भी बड़ी तादाद में आज मौजूद था।
आज की प्रशासनिक टीम में नायब तहसीलदार विनय सिंह ठाकुर, नायब तहसीलदार पूनम साहू तथा सब इंस्पेक्टर पूनम चौधरी एवं विकास बाघमारे तथा अन्य अधिकारी मौजूद थे।
इसके अलावा नगरपालिका का राजस्व तथा स्वच्छता अमला भी साथ था ।
कल इस मुहिम को और तेज किया जाएगा तथा जिन लोगों को मोहलत दी गई थी उनके अतिक्रमण जेसीबी से हटा दिए जाएंगे।
वहीं दूसरी ओर फल बाजार में कल बनाए गए पार्किंग जोन में आज फिर फल ठेले लगे मिले।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।