
फल एवं सब्जी बाजार में हड़कंप मचा : अतिक्रमण हटाओ अभियान
इटारसी।
अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत आज सब्जी मंडी एवं फल बाजार में भारी पुलिस अमले के साथ अनुविभागीय दंडाधिकारी ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती हेमेश्वरी पटले एवं स्वास्थ्य तथा राजस्व की टीम के साथ बड़ी कार्रवाई की । जिसके तहत फल विक्रेताओं के हाथ ठेंले जप्त कर सब्जी विक्रेता और फल विक्रेताओं को चबूतरों पर बैठाने की कार्यवाही की।
फल एवं सब्जी बाजार में हड़कंप मचा हुआ है तथा दुकानदार मिन्नत कर रहे हैं लेकिन प्रशासन अब सख्त हो गया है ।
फल बाजार के पास बाजार में भी यह कार्यवाही आज दिन भर जारी रहेगी ऐसी जानकारी मिली है।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।