

शिक्षा विभाग के निर्देश पर रविवार को अतिरिक्त कक्षाएं संचालित- बैठक में दिए गए थे निर्देश
सिवनी मालवा।
कोरोना काल में जहां एक और प्रदेश में शासकीय एवं अशासकीय स्कूल बंद थे तथा छात्र छात्राओं को पढ़ाई का नुकसान हो रहा था शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार कक्षा 9वी से 12वीं तक के स्कूल 18 दिसंबर 2020 से लोकशिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश के आदेश अनुसार सोशल डिस्टेंस एवं उपलब्ध कक्षों की क्षमता अनुसार खोल दिए गए हैं वही कोरोना का काल में विद्यार्थियों को पढ़ाई का नुकसान भी हुआ है 1 जनवरी 2021 की बैठक में रवि सिंह बघेल जिला शिक्षा अधिकारी होशंगाबाद द्वारा निर्देश जारी किए गए थे कि छात्र छात्राओं को पढ़ाई का नुकसान ना हो इसलिए रविवार को भी अतिरिक्त कक्षाएं संचालित की जाएं विकासखंड सिवनी मालवा में भी रविवार को हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में निदानात्मक कक्षाएं सोशल डिस्टेंस एवं कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिवनी मालवा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बी जमानी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बावड़िया भाऊ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोमलवाड़ा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रेहडा शासकीय हाई स्कूल कोठरा शासकीय हाई स्कूल बाबरी शासकीय हाई स्कूल बांकाबेड़ी शासकीय हाई स्कूल मकोडिया शासकीय हाई स्कूल भरलाय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मालापाट शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बघवाडा कन्या शाला सिवनी मालवा में लगाई गई केके चौधरी सहायक संचालक शिक्षा सिवनी मालवा ने बताया कि अब बोर्ड परीक्षा के पहले तक प्रत्येक रविवार को अतिरिक्त कक्षाएं लगना जारी रहेंगी ।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
