

विस्तार : तुलसी सिलावट एवं गोविंद राजपूत पुनः मंत्री बने
भोपाल ।
मध्य प्रदेश राज भवन में हुए आज एक संक्षिप्त शपथ ग्रहण समारोह में शिवराज मंत्रिमंडल में पहले से रहे सिंधिया गुट के दो विधायकों को महामहिम राज्यपाल ने पुनः शपथ दिलाई । आज जिन विधायकों को मंत्री पद से नवाजा गया है वह पूर्व में मंत्री रहे तुलसी सिलावट एवं गोविंद सिंह राजपूत है ।
एक संक्षिप्त समारोह में इन दोनों विधायकों को शपथ दिलाई गई ।
इस शपथ ग्रहण समारोह के बाद कांग्रेस से मिली प्रतिक्रिया के अनुसार शिवराज सरकार ने सिंधिया के दबाव में आकर जयचंदों को शामिल किया है और पार्टी के विधायकों के साथ नाइंसाफ़ी की है।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
