काव्य भाषा : इससे पहले कि यह वर्ष विदा ले -कमलेश कमल जबलपुर

243

इससे पहले कि यह वर्ष विदा ले

इससे पहले कि यह वर्ष विदा ले
भूलें पूर्णता की उम्मीदें
क्योंकि मशीन नहीं मानव हैं हम
हो सके तो भूलें
कुछ नादानियाँ
कुछ ग़लतबयानी
कुछ बेवकूफियाँ
इससे पहले कि घड़ी की सूई
निकले इस पार से उस पार
निकल जाने दें वह मवाद भी
जो जमा है अपमान के फोड़े में
किसी अपने ने कह दिया
अनजाने ही कुछ
और आप जतन से उसे सेते रहे
हो सके तो भूलें
टूटे सपनों को
और मना लें
रूठे अपनों को
क्योंकि जहाँ से हटी
आत्मीयता की रजाई
वहीं से घुस आता है
बेगानेपन का सबब
और सबसे ज़रूरी बात
इससे पहले कि लिखें
नव वर्ष की इबारत
कर लें अपनी स्लेटें साफ।

*कमलेश कमल
जबलपुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here