

आचार्य चाणक्य सद्भावना कप क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे दिन हुए पांच मैच
इटारसी। गांधी मैदान पर आयोजित आचार्य चाणक्य सद्भावना कप क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे दिन पहला मैच बंशकार क्लब एवं अखंड भारत टीम के बीच खेला गया। टॉस जीतकर बंशकार टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। अखंड टीम
ने 7 विकेट पर 90 रन बनाए। जवाबी पारी खेलते हुए बंशकार क्लब की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 80 रनों पर 6 विकेट के नुकसान पर सिमट गई। इस तरह 10 रन से अखंड भारत टीम विजेता रही। मैन ऑफ द मैच तरूण चौधरी ने 18 गेंद पर 40 रन बनाए। सुधीर चौधरी ने 10 गेंद पर 30 रन लिए।
दूसरा मैच बी बॉयज एवं केसीसी क्लब के बीच हुआ, जिसमें केसीसी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 92 रन बनाए। बेटिंग करते हुए बी बॉयज 8 विकेट के नुकसान पर निर्धारित 8 ओव्हर में मात्र 86 रन ही बना सकी। केसीसी टीम ने 6 रन से मैच अपने नाम किया। मैन ऑफ द मैच संदीप ने 9 गेंद पर 21 रन और 1 विकेट लेकर टीम को बढ़त दिलाई। तीसरा मैच किंग्स इलेवन एवं लक्ष्य क्लब के बीच हुआ, लक्ष्य टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 84 रन बनाए। किंग्स इलेवन के खिलाड़ी ज्यादा देर मैदान पर नहीं टिक सके, 9 विकेट खोकर पूरी टीम अर्धशतक तक पहुंची, इस तरह 34 रनों से लक्ष्य टीम जीत गई। हरिराम भैंसारे ने 28 गेंद पर 41 रन बनाकर 2 विकेट भी लिए, उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। चौथा मैच चाणक्य इलेवन एवं शिरोमणी क्लब के बीच हुआ। चाणक्य टीम ने बल्लेबाजी करते हुए मात्र 1 विकेट पर 115 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जवाबी पारी में शिरोमणी टीम मजबूत गोलबंदी और धुंआधार गेंदबाजी के दबाव में मात्र 34 रन पर सिमट गई। मैन ऑफ द मैच सन्नी मिश्रा ने 24 बॉल पर 70 रन जड़े।
पांचवे मैच में केसीसी और इंडियन क्लब का मुकाबला हुआ। केसीसी ने बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 126 रन बनाए,
अपनी पारी में इंडियन क्लब ज्यादा देर नहीं टिका, मात्र 53 रन पर 8 विकेट खोकर टीम सिमट गई। इस तरह 73 रनों से केसीसी टीम ने बड़ी आसानी से मैच अपने खाते में जीत हासिल की। धर्मेन्द्र कुचबंदिया 22 गेंद पर 56 रन और 3 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच बने। आखिरी मैच क्रिश्चियन क्लब एवं विल्स क्लब के बीच हुआ। क्रिश्चियन क्लब ने 4 विकेट के नुकसान पर 53 रन लिए। कमजोर रणनीति के चलते विल्स क्लब मात्र 53 रन बना सकी। क्रिश्चियन क्लब ने 12 रनों से मैच जीत लिया। स्वपनिल दास ने 11 गेंद पर 20 रन एवं रोजर ने दो रन देकर दो विकेट झटके। बड़ी आसानी से क्रिश्चियन क्लब ने यह मैच जीत लिया।
शुक्रवार को पूर्व नपा अध्यक्ष रवि जायसवाल, रघुवंश पांडेय, सुनील पाठक, इंद्रपाल सिंह, पुनीत मालवीय, अजय शुक्ला, शेष मेहरा, सत्येन्द्र पाल सिंह जग्गी, विधायक प्रतिनिधि देवेन्द्र पटेल, हैप्पी भाटिया, नरेन्द्र मिश्रा, मनोज मालवीय, राजेन्द्र तोमर, ललित अग्रवाल, विजय अग्रवाल, संदीप खंडेलवाल, अनिल राठी, रमेश राजपूत, रज्जन बाजपेई, कैलाश नागर, सुनील औरंगाबादकर, सचिन दुबे, पिंटू मिश्रा, संजय दुबे, मनोज मिश्रा, पुरुषोत्तम झलिया मुख्य अतिथि रहे।
एंपायर सन्नी मिश्रा, राजीव दुबे, नितिन तिवारी, अर्पण दुबे, प्रदीप रणवीर, अतुल राठौर, अमित जायसवाल, स्कोरर अमृत सिंह चावला, हरिराम भैंसारे, संदीप नामदेव, कुलदीप रघुवंशी एवं कमेंटेेटर राकेश पांडेय, राकेश दुबे रहे। आयोजन समिति के सुनील पाठक, सर्व ब्राह्णमण समाज जिलाध्यक्ष जितेन्द्र ओझा, कुलभूषण मिश्रा, आलोक गिरोटिया, राकेश दुबे, दिनेश उपाध्याय, राहुल दुबे, सचिन तिवारी, प्रकाश दुबे, गोलू मिश्रा, अंकित तिवारी, विनोद शर्मा, अविनाश तिवारी, दीपक श्रोती, पम्मू पाराशर, आस्तिक ओझा ने अतिथियों का स्वागत किया।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
