

गुणवत्ता से हो रहा है वार्ड23 में सड़क निर्माण कार्य
इटारसी।
मौहल्ला समिति गांधीनगर/अहिल्या नगर की मांग पर, क्षेत्रीय विधायक डॉ सीता सरन जी शर्मा की अनुशंसा पर वार्ड क्रमांक20/ 23 कस्तूरबा कन्या शाला के पीछे सीमेंट सड़क के निर्माण का कार्य भूमि पूजन उपरांत जारी है। सड़क के गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य पर मोहल्ला समिति समिति गांधीनगर के सदस्यों ने संतोष व्यक्त कर हर्ष व्यक्त किया है ।
इस सड़क निर्माण के कार्य होने से से गली वासियों एवं शाला की छात्राओं को आवागमन में हो रही परेशानियों से राहत मिलेगी।
समिति सदस्य राकेश जाधव, देवेन्द्र पटेल,राजकुमार दुबे, नवनीत कोहली, प्रकाश ताम्रकार, सुनील दुबे,एम एस कपूर, विजय दुबे, हैप्पी शर्मा,जी पी दीक्षित, अनूप तिवारी, चरणजीत सिंह छाबड़ा, राजेंद्र चतुर्वेदी,प्रकाश दुबे ने हर्ष व्यक्त करते हुए, विधायकडॉ शर्मा के प्रति आभार जताया है।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
