

शालेय शीतकालीन अवकाश तत्काल प्रभाव से निरस्त
भोपाल ।
राज्य शासन के स्कूल शिक्षा विभाग ने एक आदेश जारी कर पूर्व में घोषित शालेय शीतकालीन अवकाश को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है ।
स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश में स्पष्ट किया है कि पूर्व में घोषित विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को दिए गए शीतकालीन अवकाश (26 से 31 दिसम्बर तक) को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है।
आदेश में बताया गया है कि मार्च से कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण नियमित कक्षाएँ बंद रही है । अवकाश निरस्त करने से बोर्ड एवं स्थानीय स्तर की परीक्षाओं हेतु छात्र छात्राओं को शिक्षकों से संवाद करने में तथा परीक्षा की तैयारी करने में पर्याप्त समय उपलब्ध हो सकेगा।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
