

दो करोड 25 लाख रूपये से डायवर्सन रोड निर्माण, सतरस्ता सहित अन्य विकास कार्य होंगे
विधायक डाॅ सीतासरन शर्मा करेंगे भूमिपूजन
डायवर्सन रोड पर साईनाथ बेकरी के सामने होगा भूमिपूजन कार्यक्रम
इटारसी।
विधायक डाॅ सीतासरन शर्मा मंगलवार 22 दिसम्बर को नगर में विभिन्न विकास कार्यों की नींव रखेंगें। डायवर्सन रोड, उत्तर बंगलिया में साईनाथ बेकरी के सामने होने वाले समारोह में दो करोड 25 लाख 37 हजार 472 रूपये लागत से होने वाले विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन विधायक डाॅ शर्मा करेंगे।
इन विकास कार्यों में मुख्य रूप से नेशनल हाईवे से उत्तर बंगलिया रेलवे गेट को जोडने वाली डायवर्सन रोड 78 लाख रूपये, वार्ड 13 में सतरस्ता सौंदर्यीकरण कार्य 55 लाख 99 हजार रूपये के अलावा वार्ड 17, 20, 28, 08,11, 05, 19, 32, 13, 15, 31 में सडक और नाली निर्माण कार्य होंगे।
विधायक प्रतिनिधि भाजपा नेता जगदीश मालवीय ने बताया कि भूमिपूजन कार्यक्रम मंगलवार सुबह 10.30 बजे से प्रारंभ होगा।
इन वार्डों में इतने लाख के होंगे निर्माण कार्य
– वार्ड 08,06,09 को नेषनल हाईवे से जोडने वाला डायवर्सन रोड 78 लाख रूपये
– वार्ड 17 में आरसीसी नाली 4,04,697
– वार्ड 17 में आरसीसी नाली 4,55,696
– वार्ड 17 में सीसी रोड निर्माण 4,22,402
– वार्ड 20 में आरसीसी नाली निर्माण 3,34,566
– वार्ड 28 में सीसी रोड 1,37,256
– वार्ड 08 में सीसी रोड 21,00,000
– वार्ड 11 में सीसी रोड निर्माण 7,93,936
– वार्ड 05 में आरसीसी नाली निर्माण 4,68,373
– वार्ड 19 में सीसी रोड 3,45,301
– वार्ड 19 में सीसी रोड 6,81,552
– वार्ड 32 में आरसीसी नाली 1,52,265
– वार्ड 32 में आरसीसी नाली 1,01,510
– वार्ड 13 में फुटपाथ पर पेविंग ब्लाॅक सतरस्ता सौंदर्यीकरण कार्य 55,99689
– वार्ड 15 में सीसी रोड रिनुअल कोट 6,52,772
– वार्ड 15 में सीसी रोड 5,35,093
– वार्ड 15 में सीसी रोड 2,00,894
– वार्ड 15 में 5,25,356
– वार्ड 31 में आरसीसी नाली 4,03,062

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
