जनता दरबार का आयोजन किया गया

308

प्रत्येक ग्राम पंचायतों में लगाया जाएगा जनता दरबार – श्रीमती संगीता नरेंद्र सिंह सोलंकी

होशंगाबाद । जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती संगीता नरेंद्र सिंह सोलंकी की द्वारा एक अनोखी पहल जनता दरबार (जनसुनवाई) प्रारंभ किया गया । जिसकी शुरुआत आज ग्राम रैसलपुर और ब्यावरा से की गई । ग्राम रैसलपुर में स्कूल में और ग्राम ब्यावरा में पंचायत में जनता दरबार का आयोजन किया गया । जनता दरबार (जनसुनवाई) में ग्रामवासियों की विभिन्न प्रकार की समस्या सुनी जैसे आवासीय पट्टे, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास बनवाने हेतु आवेदन लिए गए एवं जल्द से जल्द बनवाने के लिए सचिव को निर्देशित किया गया । श्रीमती सोलंकी द्वारा कुछ समस्याओं का निराकरण तुरंत करवाया गया । जिसको देख ग्रामवासी बेहद खुश हुए ।
जनपद अध्यक्ष द्वारा हर हफ़्ते में दो दिन सोमवार को गुरुवार को दो पंचायतों में जनता दरबार (जनसुनवाई) लगाया जाएगा । आगामी गुरुवार को ग्राम रायपुर एवं जासलपुर में लगाया जाएगा ।इस जनसुनवाई का मुख्य उद्देश्य यहाँ है कि ग्रामवासियों को किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना ना करना पड़े । इस मौके पर नरेंद्र सिंह सोलंकी,सरपंच पार्वती चौधरी, सचिव सतीश राजपूत , किरण चौरे पटवारी हितेश पटेल, वैभव सिंह सोलंकी, अन्य अधिकारियों एवं ग्राम के वरिष्ठजन की उपस्थिति रही ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here