ग्राम बंसिया में बेकाबू ट्रक ने बिजली के खंभे की केबल लाइन तोड़ी, बड़ा हादसा टला

201

सुरखी थाना अंतर्गत ग्राम बंसिया में बेकाबू ट्रक ने बिजली के खंभे की केबल लाइन तोड़ी, बड़ा हादसा टला

सागर: सुरखी थाना अंतर्गत ग्राम बंसिया में ट्रक चालक की लापरवाही के चलते बेकाबू ट्रक ने बिजली के खंभे की केबल लाइन तोड़ दी. गनीमत रही कि इस समय वहां कोई मौजूद नहीं था जिससे घटना में किसी को हानि नहीं हुई. जानकारी के मुताबिक MP15 HA1251 नंबर का ट्रक बंसिया ग्राम के मुख्य मार्ग से शाम लगभग 5 बजकर 30 मिनट पर तेज स्पीड में जा रहा था इस दौरान ट्रक चालक की गलती से ट्रक बिजली के खंभे की लाइन से जा टकराया और खंभे की बिजली लाइन टूट कर नीचे सड़क पर गिर गई वहीं दूसरी ओर बिजली लाइन ट्रक के ऊपरी हिस्से में फंसी हुई थी जिससे ट्रक में करंट फैलने का अंदेशा लगाया जा रहा था लेकिन ट्रक की बिजली के खंभे की लाइन से टकराहट की वजह से मौके पर ही बंसिया ग्राम के उस मोहल्ले की बिजली चली गई और फिर बाद में गांव की बिजली काट दी गई. बिजली की लाइन से ट्रक के टकराने की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग ट्रक के पास आकर एकत्रित हो गए और मोहल्ले के लोगों ने ट्रक चालक और उसके साथी को ट्रक से सुरक्षित बाहर निकाला एवं ट्रक के ऊपरी हिस्से में फंसी केबल लाइन को भी बाहर निकाला.
ज्ञात हुआ कि दरअसल यह वारदात ट्रक चालक की लापरवाही की वजह से हुई जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. हालांकि बाद में बिजली केबिल लाइन को बिजली के खंभे से जोड़ दिया गया तथा घटना के लगभग 40 मिनट उपरांत ग्राम की बिजली पुनः चालू कर दी गई और ट्रक चालक और उसका साथी ट्रक लेकर अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना हो गया।

सतीश भारतीय की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here