

सुरक्षा योजना के तहत सेठानी घाट पर हुई मॉकड्रिल
होशंगाबाद /20,दिसंबर ,2020/ पुलिस मुख्यालय विशेष शाखा भोपाल एवं पुलिस अधीक्षक होशंगाबाद के निर्दशानुसार जिले के पवित्र स्थल सेठानी घाट पर सुरक्षा योजना के तहत एसडीओपी सुश्री मंजू चौहान के नेतृत्व में मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। पुलिस बल द्वारा मॉकड्रिल में आतंकवादी हमले, धार्मिक उन्माद आदि की स्थिति में सूचना प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही कर असामाजिक तत्वों पर कंट्रोल पाने के साथ-साथ आमजन की सुरक्षा व कानून व्यवस्था को नियंत्रण करने के लिए पूर्व अभ्यास किया गया। मॉक ड्रिल में पुलिस बल द्वारा कुल 10 टीम बनाई गई, जिसके द्वारा अभ्यास में बलवा ड्रिल सामग्री, अश्रु गैस, मोटर बोट ,एंबुलेंस, डॉग आदि का उपयोग किया गया। मॉक ड्रिल का संचालन रक्षित निरीक्षक श्री डी पी आर्य द्वारा किया गया। इस दौरान डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड श्री आर के एस चौहान, थाना प्रभारी देहात श्री हेमंत श्रीवास्तव, थाना प्रभारी कोतवाली श्री संतोष सिंह चौहान, सूबेदार विनय अडलक सहित पुलिस एवं होमगार्ड का बल उपस्थित रहा।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
