

शिक्षक कल्याण संगठन का उत्कृष्ट सेवा सम्मान समारोह 19 दिसम्बर को
इटारसी।
शिक्षक कल्याण संगठन जिला शाखा होशंगाबाद के द्वारा उत्कृष्ट सेवा सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन 19 दिसंबर शनिवार को दोपहर 12:00 बजे ईश्वर रेस्टोरेंट सभागार में किया गया है।
कार्यक्रम के संयोजक राजकुमार दुबे ने बतलाया कि कार्यक्रम में उत्कृष्ट सेवा कार्य करनेवाले विशिष्ट व्यक्तियों का, संगठन के सदस्यों के द्वारा सम्मान किया जावेगा।
कार्यक्रम में विधायक माननीय डॉ सीता सरन जी शर्मा मुख्य अतिथि एवं एसडीएम मदन सिंग जी रघुवंशी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर शिक्षक कल्याण संगठन की समस्त इकाइयों के सदस्य गण उपस्थित रहेंगे।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
