जर्नलिस्ट्स यूनियन ऑफ मप्र का एक दिवसीय पत्रकार सम्मेलन 17 दिसंबर को बैतूल में

301

जर्नलिस्ट्स यूनियन ऑफ मप्र का एक दिवसीय पत्रकार सम्मेलन 17 दिसंबर को बैतूल में

बेतूल। देश के सबसे बडे पत्रकार संगठन नेशनल जर्नलिस्ट आफ इंडिया से सबंद्व जर्नलिस्ट यूनियन आफ मप्र, मध्यप्रदेश की बैतूल जिला इकाई का प्रथम एक दिवसीय सम्मेलन 17 दिसम्बर दिन गुरूवार को मीडिया सेंटर में प्रदेश अध्यक्ष श्री खिलावन चन्द्राकर की अध्यक्षता एवं प्रदेश महासचिव प्रदीप तिवारी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न होने जा रहा है। सम्मेलन में जिले के वरिष्ठ पत्रकार शंकर पंवार एवं रामकिशोर पंवार के प्रमुख वक्ता के रूप में आयोजित इस सम्मेलल में बैतूल जिले के विभिन्न अचंलो के 50 से अधिक प्रतिनिधि भाग ले रहे है।
मध्यप्रदेश के ग्रामिण अचंलो से लेकर जिला मुख्यालय के सभी पत्रकारो की विभिन्न समस्याओ एवं प्रदेश के 52 जिला मुख्यालयों पर पत्रकार कालोनी के निमार्ण, पत्रकारो को 25 लाख रूपये का आवास ऋण (राज्य सरकार की ग्यांटी पर बिना ब्याज के प्रदान किए जाने की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा को लागू करने की ) मांग के साथ – साथ प्रदेश सरकार से जिला स्तर पर वयोवद्व एवं दिव्यांग पत्रकारो को मासिक पेंशन योजना का लाभ दिलवाने के लिए प्रदेश सरकार से प्रदेश स्तर पर संवाद स्थापित कर उसे लागू करवाने का भी प्रयास किया जाएगा। कोरोना संक्रमण काल में पत्रकारो की समस्या और उनके निराकरण जैसे गंभीर विषयों पर चर्चा होगी। ताप्तीचंल के इस जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन में पत्रकारो के संग अभ्रद व्यवहार करने वाले या पत्रकारो को प्रताडित करने वालो के विरूद्ध 50 हजार रूपये का जुर्माना और तीन साल का सश्रम कारावास जैसे फैसलो को लागू करने की सरकार से मांग की जाएगी।
जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन के अंतिम चरण में बैतूल जिले के दिवंगत पत्रकार एवं प्रेस फोटोग्राफर हारून भाई को श्रद्धाजंलि देने के बाद सम्मेलन का समापन होगा। कोरोना कार्यकाल के वर्ष 2020 के इस प्रथम एक दिवसीय सम्मेलन में कलम योद्धा पत्रकार सम्मान भी पत्रकार साथियों को दिया जाएगा। पत्रकार सम्मेलन की उक्त जानकारी देते हुए जम्प के सर्व सम्मत जिलाध्यक्ष राज मालवीय ने जिले के सभी पत्रकारो से आग्रह किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में कोविड 19 के नियमो का पालन कर सोशल डिस्टेसींग एवं सेनेटाइजर का उपयोग कर मास्क लगा कर ही सम्मेलन में भाग ले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here