

स्वच्छता पखवाड़ा के समापन दिवस पर पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन
इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय, इटारसी द्वारा 05 एम.पी. गर्ल्स बटालियन, होशंगाबाद द्वारा प्राचार्य डॉ. आर. एस. मेहरा के मार्गदर्शन एवं एन.सी.सी. अधिकारी श्रीमती मंजरी अवस्थी व केयर टेकर सुश्री तरूणा तिवारी के निर्देशन में ”स्वच्छता पखवाड़ा” के अंतर्गत दिनांक 01 दिसंबर से 15 दिसंबर तक स्वच्छता संबंधी विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया। जिसमे एन. सी.सी. कैडेट्स द्वारा जन जागरूकता रैली, *नुक्कड़ नाटक-* कचरे का पृथक्करण, *श्रमदान* – ऐतिहासिक स्मारकों की सफाई, व्यक्तिगत स्वच्छता दिवस, *जागरूकता रैली-* खुले में शौच मुक्त, स्वच्छता अभियान, हाथ धुलाई, पार्क की साफ-सफाई, स्थानीय स्मारकों की साफ-सफाई, *बेविनार* – प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट गतिविधियॉ, स्वच्छता का संदेश देते हुए पोस्टर प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं आज पुरुस्कार वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कु. मोहनी देवहारे, कु. ज्योति बड़कूर, प्रतिभा पटेल, कु. अंजू पटेल को दिया गया वही पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम कु. मानसी आसावरी, द्वितीय कु. सुषमा शर्मा, तृतीय कु. शिवानी चंद्रवंशी ने प्राप्त किया व सांत्वना पुरस्कार कु. नंदनी यादव एवं कु. रक्षा इवने को दिया गया एवं निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम कु. खुशबू कहार, दितीय कु. अंजली पटोदिया, तृतीय कु. ज्योति विश्वकर्मा ने प्राप्त किया व सांत्वना पुरस्कार कु. अंजली गभाई एवं बिजली काकोडिया को दिया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. आर. एस. मेहरा ने बताया की पूरे देश में स्वच्छता को सुनिश्चित करने के लिए, स्वच्छता, सुरक्षित शौचालय और उचित अपशिष्ट प्रबंधन के तरीकों की समस्या को सुलझाने की बहुत आवश्यकता है।
डॉ. संजय आर्य ने कहा की समाज में स्वच्छता जीवन में समृद्धि और सफलता के द्वार खोलती है और यह तभी सफल हो सकता है जब भारत का प्रत्येक नागरिक अपने आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता बनाए रखने की प्रतिज्ञा ले।
एन. सी.सी. अधिकारी श्रीमती मंजरी अवस्थी ने कहा की आसपास के वातावरण से गंदगी को हटाने से बीमारियों को दूर कर लोगों को स्वच्छ्ता के प्रति जागरूक करना ही हमारा कर्तव्य होना चाहिए।
डॉ. श्रीराम निवारिया ने ठोस और तरल कचरे के निपटान में स्थापित करना, लोगों को स्वास्थ्य और स्वच्छता के बारे में जागरूकता, पर्यावरण और व्यक्तिगत स्वच्छता आदि पर चर्चा की।
डॉ. हरप्रीत रंधावा ने बताया की स्वच्छता अभियान समाज से नागरिक के व्यक्तिगत विकास के साथ देश के विकास को बढ़ावा देने के लिए सबसे अच्छी शुरुआत है। केवल स्वच्छता अभियान की सफलता ही भारत में एक बड़ा सकारात्मक बदलाव ला सकती है।
श्री स्नेहांशु सिंह ने कहा की मंदिर हों, मस्जिद हों, गुरुद्वारे हों या कोई अन्य जगह, हमें अपने आसपास की सफाई के लिए भी प्रयास करने चाहिए। साफ-सफाई केवल ‘सफाई कामगार’ की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि यह हर भारतीयों की भी जिम्मेदारी है।
इस अवसर पर डॉ. कुमकुम जैन, श्री रविन्द्र चौरसिया, श्री अमित कुमार, डॉ. मुकेश चन्द्र विष्ट, डॉ. पुनीत सक्सेना, श्री शिरिष परसाई, श्री हेमंत गोहिया एवं एन.सी.सी कैडेटे्स उपस्थित थी।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
