एन.सी.सी. कैडेट्स द्वारा सार्वजनिक पार्क की साफ-सफाई एवं हाथ धुलाई का आयोजन किया

346

एन.सी.सी. कैडेट्स द्वारा स्‍वच्‍छता पखवाड़ा के अंतर्गत सार्वजनिक पार्क की साफ-सफाई एवं हाथ धुलाई का आयोजन

इटारसी।
शासकीय कन्‍या महाविद्यालय, इटारसी में 05 एम.पी. गर्ल्‍स बटालियन, होशंगाबाद के कैलेंडर अनुसार ”स्‍वच्‍छता पखवाड़ा” के अंतर्गत प्राचार्य डॉ. आर. एस. मेहरा के निर्देशन एवं एन.सी.सी. अधिकारी श्रीमती मंजरी अवस्‍थी व केयर टेकर सुश्री तरूणा तिवारी के मार्गदर्शन में कैडेट्स द्वारा सार्वजनिक पार्क की साफ-सफाई एवं हाथ धुलाई का आयोजन किया गया।
प्राचार्य डॉ. आर. एस. मेहरा ने कहा की स्वस्थ्य रहने के लिए स्वच्छ्ता बहुत जरूरी है, स्वछता का सीधा सम्बन्ध हमारे शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ है। अतः यह कहना गलत नहीं होगा की एक स्वच्छ शरीर में ही एक स्वस्थ मन का निवास होता है।
एन.सी.सी. अधिकारी श्रीमती मंजरी अवस्‍थी ने कहा की जो परिवर्तन आप दुनिया में देखना चाहते हैं वह सबसे पहले अपने आप में लागू करें। अगर हम समाज में बदलाव देखना चाहते हैं तो सर्वप्रथम हमें स्वयं में बदलाव लाना होगा।
डॉ. संजय आर्य ने कहा हमारा देश शिक्षा के क्षेत्र में बहुत पिछड़ा हुआ है। अगर लोग शिक्षित नहीं होंगे तो उन्हें पता ही नहीं होगा कि वे अनजाने में अपने आसपास के वातावरण को प्रदूषित कर रहे हैं, और वातावरण के प्रदूषित होने के कारण उनको क्या नुकसान हो रहा है। लोगों में स्वच्छ और साफ सुथरे भारत के लिए शिक्षा का शिक्षा का प्रचार- प्रसार बहुत जरूरी है।
डॉ. आर. एस. मेहरा प्राचार्य

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here