

मुख्यमंत्री श्री चौहान के स्वेच्छानुदान मद से जिले के 21 लोगों को उपचार के लिए 3 लाख 72 हजार रूपए की सहायता राशि स्वीकृत
होशंगाबाद/10, दिसम्बर, 2020/ प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के स्वेच्छानुदान मद से होशंगाबाद जिले के 21 लोगो को उपचार के लिए 3 लाख 72हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। स्वीकृत सहायता राशि से मरीज चिन्हित अस्पतालों में अपना उपचार करा सकेंगे। कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से सिवनीमालवा के सिकंदर शेरखान, ग्राम जाट गुड़ारिया की कुमारी निशा जाट एवं होशंगाबाद के कैलाश सनकत को 20-20 हजार रूपए, ग्राम पौसेरा/पिपरिया के रामकुमार पटेल, सिवनीमालवा की श्रीमती लालता बाई पाल, होशंगाबाद के कोमल सिंह मीना, ग्राम नाहरवाड़ा की श्रीमती ममता रघुवंशी, ग्राम रायपुर की श्रीमती जानकीबाई अहिरवार एवं सुखतवा के एमआई कुरेशी को 10-10 हजार रूपए, ग्राम भानपुर के रमेश कुमार मेहरा को 7 हजार रूपए, ग्राम भिलाड़ियाखुर्द की श्रीमती किरणबाई, भिलाड़िया के विमलेश तिवारी एवं होशंगाबाद के कर्तव्य को 5-5 हजार रूपए, सिवनीमालवा की श्रीमती रामकुमार बाई कहार एवं सुखतवा की श्रीमती फूलवती मेहरा को 25-25 हजार रूपए, ग्राम कांसखेड़ी के सुनील बर्वे को 40 हजार रूपए, बनखेड़ी के देवेन्द्र कुमार साहू एवं होशंगाबाद के विशाल खेड़के को 30-30 हजार रूपए, पवारखेड़ा के दिनेश चौर एवं होशंगाबाद के ओमप्रकाश जाजू को 15-15 हजार रूपए तथा ग्राम नंदवाड़ा/सिवनीमालवा के सादिक शाह को 50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता बीमारी के उपचार के लिए स्वीकृत की गई है।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
