42 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु बैरागढ़ रवाना

261

42 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु बैरागढ़ रवाना

इटारसी ।
आंख जांच केंद्र नेत्र चिकित्सालय सेवा सदन एवं बाबा गोदड़ी वाला धाम के सहयोग से संचालित से आज 42 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु बैरागढ़ रवाना किया गया।
समिति सचिव सन्मुख चैलानी ने जानकारी देते हुए बताया परसों यह सभी मरीज ऑपरेशन करा कर सकुशल इटारसी वापस आ जाएंगे ।
उन्होंने बताया अगली ट्रिप 31 दिसंबर को रवाना की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here