

एन.सी.सी. कैडेट्स द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता अभियान एवं मास्क का वितरण का आयोजन
इटारसी।
शासकीय कन्या महाविद्यालय, इटारसी में 05 एम.पी. गर्ल्स बटालियन, होशंगाबाद के अंतर्गत ”स्वच्छता पखवाड़ा” के अंतर्गत कैडेट्स द्वारा आज स्वच्छता अभियान चलाकर न्यास कॉलोनी की साफ-सफाई एवं कोरोना से बचाव हेतु मास्क का वितरण किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. आर. एस. मेहरा ने कहा की सभी कैडेट्स बधाई की पात्र है जो समाज मे जागरूकता का संदेश दे रही हैं।
डॉ. संजय आर्य ने कहा कि कैडेट्स एकता और अनुशासन में अच्छा कार्य कर रही है जो सराहनीय है। यह गतिविधिया कैलेंडर अनुसार प्राचार्य डॉ. आर. एस. मेहरा के मार्गदर्शन एवं एन.सी.सी. अधिकारी श्रीमती मंजरी अवस्थी एवं केयर टेकर सुश्री तरूणा तिवारी के निर्देशन में किया जा रहा है।
डॉ. आर. एस. मेहरा प्राचार्य

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
