

कांग्रेस ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया
कृषि मंत्री कमल पटेल की अपील- किसी के बहकावे में नहीं आएं किसान, सरकार से सार्थक संवाद कर निकालें हल
भोपाल । कृषि कानूनों के खिलाफ आयोजित भारत बंद से एक दिन पूर्व कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री कमल पटेल कांग्रेस पर जमकर बरसे। कृषि मंत्री कमल पटेल ने भोपाल में अपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत में किसानों की न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम पर फसल की खरीद नहीं होने की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने हमेशा किसानों के हित में निर्णय लिए हैं, उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में फसल बीमा और क्रेडिट कार्ड की सुविधाएं शुरू की गई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसान कल्याण निधि से किसानों को आर्थिक मजबूती दी है, नये कृषि कानून भी किसानों को आर्थिक स्तर पर सुदृढ़ बनाने वाले हैं, उन्होंने कहा कि किसानों को जहां भी भ्रम है उसे चर्चा से दूर किया जा सकता है, जहाँ संशोधन आवश्यक होगा वहां संशोधन भी किया जा सकता है। कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि बिचौलियों के दवाब में किसानों के हित का कानून वापस नहीं होगा, सरकार किसानों की हर बात सुनने को तैयार है। कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि कांग्रेस ने कभी किसानों की आर्थिक स्थिति के लिए कभी कोई काम नहीं किया। मनमोहन सिंह के कार्यकाल में ग्लोबल टेंडर बुलाकर स्थानीय किसानों की जगह विदेशों से गेंहूं की खरीद की गई थी। कमल पटेल ने किसानों से किसी के बहकावे में न आने का आग्रह करते हुए आंदोलन वापस लेने और सरकार के साथ सार्थक संवाद की अपील की है।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
