किसी के बहकावे में नहीं आएं किसान, सरकार से सार्थक संवाद कर निकालें हल -कृषि मंत्री कमल पटेल

247

कांग्रेस ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया

कृषि मंत्री कमल पटेल की अपील- किसी के बहकावे में नहीं आएं किसान, सरकार से सार्थक संवाद कर निकालें हल

भोपाल । कृषि कानूनों के खिलाफ आयोजित भारत बंद से एक दिन पूर्व कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री कमल पटेल कांग्रेस पर जमकर बरसे। कृषि मंत्री कमल पटेल ने भोपाल में अपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत में किसानों की न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम पर फसल की खरीद नहीं होने की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने हमेशा किसानों के हित में निर्णय लिए हैं, उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में फसल बीमा और क्रेडिट कार्ड की सुविधाएं शुरू की गई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसान कल्याण निधि से किसानों को आर्थिक मजबूती दी है, नये कृषि कानून भी किसानों को आर्थिक स्तर पर सुदृढ़ बनाने वाले हैं, उन्होंने कहा कि किसानों को जहां भी भ्रम है उसे चर्चा से दूर किया जा सकता है, जहाँ संशोधन आवश्यक होगा वहां संशोधन भी किया जा सकता है। कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि बिचौलियों के दवाब में किसानों के हित का कानून वापस नहीं होगा, सरकार किसानों की हर बात सुनने को तैयार है। कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि कांग्रेस ने कभी किसानों की आर्थिक स्थिति के लिए कभी कोई काम नहीं किया। मनमोहन सिंह के कार्यकाल में ग्लोबल टेंडर बुलाकर स्थानीय किसानों की जगह विदेशों से गेंहूं की खरीद की गई थी। कमल पटेल ने किसानों से किसी के बहकावे में न आने का आग्रह करते हुए आंदोलन वापस लेने और सरकार के साथ सार्थक संवाद की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here