प्रशासक एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने स्वच्छता सर्वेक्षण में सहयोग हेतु पत्रकारों से चर्चा की

271

प्रशासक एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने स्वच्छता सर्वेक्षण में सहयोग हेतु पत्रकारों से चर्चा की

इटारसी ।
नगर पालिका प्रशासन के सभागार में आज प्रशासक श्री मदन सिंह रघुवंशी एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती हेमेश्वरी पटले ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के तहत समस्या एवं सुझाव पर चर्चा करने हेतु आज दोपहर में पत्रकारों को आमंत्रित किया। इस वार्ता में जहां एक ओर नगर पालिका के अधिकारियों ने शासन की योजनाओं तथा स्वच्छता अभियान के सम्बंध में जानकारी दी वहीं दूसरी ओर शहर की प्रमुख समस्याओं पर पत्रकारों के सुझाव भी लिये।
पत्रकारों ने भी शहर की विभिन्न समस्याओं पर अपने सुझाव एवं विचार रखें ।
इस वार्ता में तय हुआ कि प्रत्येक वार्ड में नागरिकों की सहभागिता लेते हुए उन्हें जागरूक किया जाएगा तथा शहर को स्वच्छ बनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा ।
प्रशासक तथा अनुविभागीय दंडाधिकारी ने यह सुझाव भी दिया कि प्रत्येक वार्ड में जिन घरों में या दुकानों में सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा तथा कचरे का निपटान व्यवस्थित तरीके से किया जाएगा उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा ।
इसके अलावा आवारा मवेशियों को भी लेकर शीघ्र ही व्यवस्थित कार्य किया जाएगा तथा उन्हें यथास स्थान पहुंचाया जाएगा ।
साथ ही यह भी तय हुआ कि जो नागरिक शहर में गंदगी फेलायेंगे उनके नाम सार्वजनिक कर उन पर जुर्माना भी किया जाएगा।
नगर पालिका अधिकारी श्रीमती पटले ने सभी नागरिकों से अपील की है कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में तथा
स्वच्छता सर्वेक्षण में स्थान पाने के लिए सहयोग करेंगे।
बैठक में नगर पालिका की इंजीनियर मीनाक्षी चौधरी स्वच्छता निरीक्षक आर के तिवारी भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here