70 वर्षों में पहली बार गुरु का अटूट लंगर स्थगित किया गया

168

बालक धाम में श्री गुरु नानकदेव जी का जन्मोत्सव सम्पन्न

निरंतर 12 घंटे अखंड सुखमणि पाठ का हुआ सामूहिक वाचन। प्रवेश से पूर्व हाथों को करवाया गया सेनिटाइज

70 वर्षों में पहली बार गुरु का अटूट लंगर स्थगित किया गया

खंडवा। सिंधी समाज द्वारा सिंधी कॉलोनी स्थित आस्था केंद्र बालकधाम गुरुद्वारा में सोमवार को श्री गुरुनानक देव जी का 551 प्रकाशोंत्सव बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ बाबा माधवदास उदासी जी के सानिध्य में मनाया गया। यह जानकारी देते हुए बालकधाम प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि नौ दिवसीय प्रकाशोंत्सव के दौरान विभिन्न धार्मिक आयोजनों के साथ ही सोमवार प्रातः 7 बजे से रात्रि 7 बजे तक समाज की माता बहनों द्वारा अखंड सुखमणि पाठ का निरंतर 12 घंटे तक सामूहिक वाचन किया गया। रात्रि 8 बजे समाजजनों की उपस्थिति में भक्ति में गीतों भजनों के मध्य श्री गुरुनानक देव जी का जन्म दिन डोली उतार कर विशाल केक काटा जाकर मनाया गया। तत्पश्चात सप्ताह पाठ साहिब पर भोग आरती एवं अरदास उत्सव का पल्लव संपन्न हुआ। इस मौके पर बालक धाम श्री गुरुद्वारा साहिब को रंग बिरंगी गुब्बारों से दुल्हन की तरह सजाया गया था। श्री गुरु नानक देव जी के जन्म उत्सव के उपलक्ष्य में होने वाले गुरु के अटूट लंगर को कोविड-19 को देखते हुए विगत 70 वर्षों में पहली बार स्थगित किया गया। बालक धाम में प्रवेश के दौरान सभी श्रद्धालुओं के हाथ सेनिटाइज करवाए गए। इस अवसर पर मनोहरलाल सबनानी, ईश्वरदास जेठवानी, राजू सबनानी, हरीश मालानी, आसनदास चांदवानी, जयराम दास खेमानी निर्मल मंगवानी बालक हितेश जेठवानी,अशोक मंगवानी, धर्मा देवी गोस्वामी, अशोक असनानी आदि सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here