विश्व एड्स दिवस पर ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन

273

विश्व एड्स दिवस पर ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन

इटारसी।
मध्यप्रदेश स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टरेट, राष्ट्रीय शिक्षा अभियान (रूसा) उच्च शिक्षा विभाग, भोपाल के निर्देशानुसार ”एक भारत श्रेष्ठ भारत” कार्यक्रम के अंतर्गत आज विश्व एड्स दिवस पर ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. आर. एस. मेहरा ने बताया की एड्स शरीर मे एच्.आई.वही. के सक्रिय होने पर होता है और यह वायरस शरीर मे प्रतिरोध क्षमता को कम करता है। हमें हमारी युवा पीढ़ी को इस बीमारी के प्रति जागरूक करना है, जिससे यह खतरनाक बीमारी को जड़ से खत्म किया जा सके।
एक भारत श्रेष्ठ भारत की कार्यक्रम समन्वयक डॉ. हरप्रीत रंधावा ने एड्स के लक्षण, तथ्य एवं विश्व व देश मे एड्स की स्थिति के विषय मे जानकारी दी तथा तथा बताया कि इसे समाप्त करने के लिए जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक करना चाइये।
प्राणीशास्त्र विभाग व कार्यक्रम आयोजक डॉ. संजय आर्य ने बताया की इस वर्ष की थीम ”एड्स महामारी: लचीलापन औऱ प्रभाव है” । एड्स छूने, साथ खाना खाने, गले लगाने, तथा हाथ मिलाने से नहीं फैलता। एड्स असुक्षित यौन संबंध के अलावा संक्रमित सुई, खून और अजन्मे बच्चों को उनकी माँ से फैलता है एवं एड्स वायरस की जानकारी, कारण, लक्षण, विश्व एड्स दिवस पर लाल रिबन पहनने का महत्व आदि पर विस्तार से जानकारी दी व बताया की सावधानी में ही सुरक्षा है।
इस दिवस पर डॉ. कुमकुम जैन, श्रीमती मंजरी अवस्थी, श्री अमित कुमार, श्री स्नेहान्‍शु सिंह, श्री शिरीष परसाई, डॉ. शिखा गुप्ता एवं छत्राओं में कु. अदीबा नूर, कु. पूर्वी राय, कु.नोमिका यादव, कु. मुस्कान मेहरा आदि छत्राओं ने एड्स पर अपने विचार रखे। इस अवसर पर डॉ. मुकेश चन्‍द्र विष्‍ट, डॉ. पुनीत सक्‍सेना, श्रीमती पूनम साहू, कु. सरिता मेहरा व समस्‍त स्‍टाफ ऑन लाइन कार्यशाला में छात्राऐं उपस्थित थी।

डॉ. आर. एस. मेहरा
प्रभारी प्राचार्य

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here